Rajeev Pratap Rudy : लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता, BJP प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का बयान

Last Updated 22 Apr 2024 07:56:57 AM IST

बिहार की सारण लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनती जा रही है। गुजरते वक्त के साथ चुनावी सरगर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।


भाजपा ने सारण से मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद कोटे से रोहिणी आचार्य को टिकट मिला है।

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि उन्हें लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। बच्चे बुढ़ापे में मां-बाप की सेवा के लिए होते है। यहां तो सब उल्टा ही दिख रहा है। इतनी भीषण गर्मी में लालू जी अपने बच्चो के लिए छपरा में कैंप कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि तबियत खराब रहने के बावजूद उनको उनके परिवार के लोग इतना परेशान कर रहे हैं कि उनको छपरा में कैंप करना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "लालू जी छपरा कहां आते हैं। पांच-दस साल में भी कभी आए होंगे, लेकिन इन लोगों ने तो कैंप करवा दिया।"

 

आईएएनएस
सारण


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment