ECI ने ‘X’ से YSR कांग्रेस, AAP, तेदेपा प्रमुख, बिहार के उपमुख्यमंत्री के पोस्ट हटाने को कहा
Last Updated 17 Apr 2024 08:14:24 AM IST
निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनिंदा पोस्ट हटाने का मंगलवार को आदेश दिया।
निर्वाचन आयोग |
इस संबंधी आदेश दो अप्रैल और तीन अप्रैल को जारी किए गए थे और आयोग द्वारा 10 अप्रैल को इस संबंध में एक और ईमेल भेजा गया जिसमें उसने कहा कि ‘एक्स’ द्वारा इन चार पोस्ट को नहीं हटाने पर इसे ‘‘जानबूझकर आचार संहिता के उल्लंघन’’ का मामला माना जाएगा।
‘एक्स’ ने कहा, ‘‘हमने आदेशों का अनुपालन करते हुए चुनाव की शेष अवधि के लिए इन पोस्ट पर रोक लगा दी है लेकिन हम इन कदमों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत इन पोस्ट और सामान्य रूप से राजनीतिक भाषण की अनुमति होनी चाहिए।’’
| Tweet |