पहले दौरे पर जल्द भारत आएंगे टेस्ला के CEO एलन मस्क, 'X' यूजर्स ने यूं किया स्वागत

Last Updated 11 Apr 2024 01:12:57 PM IST

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आ रहें हैं। इस दौरान वो अपनी मेगा निवेश योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। ईवी अपनाने की रणनीति को भारत काफी आगे ले जा रहा है।


टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा की घोषणा की है। मस्क "22 अप्रैल के आस पास नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिल सकते हैं"।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्स के मालिक के साथ टेस्ला के शीर्ष अधिकारी भी आएंगे। इस दौरान मस्क देश में संभावित 2-3 बिलियन डॉलर के विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के बारे में घोषणा कर सकते हैं।

इससे पहले मस्क ने कहा था कि भारत में टेस्ला का प्रवेश एक "प्राकृतिक प्रगति" होगी। कंपनी कथित तौर पर कारखाने के लिए जमीन तलाश रही है।

टेस्ला के सीईओ ने कहा, "सभी वाहन इलेक्ट्रिक हो जाएंगे और यह सिर्फ समय की बात है।"

एक्स मालिक के अनुसार, अन्य देशों की तरह, जिन्होंने ईवी को अपनाया है, भारत में भी अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए।

कथित तौर पर टेस्ला के एजेंडे में जमीन के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु शीर्ष पर है। पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने टेक अरबपति को देश में ई-मोबिलिटी क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया था।

एलन मस्क की भारत यात्रा की घोषणा का स्वागत

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा की घोषणा की है। लोगों ने उनकी इस घोषणा का स्वागत किया है। स्पेसएक्स के सीईओ ने एक्स पर कहा, “भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं!” इस पोस्ट को अब तक 38 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

उनकी इस घोषणा का कई एक्स यूजर्स ने स्वागत किया है। उन्होंने लिखा, "भारत में आपका स्वागत है, एलन", जबकि एक ने "नमस्ते इंडिया" लिखा।

एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारत में आपका स्वागत है, एलन मस्क, आपकी कंपनियों और भारत के बीच दीर्घकालिक साझेदारी की उम्मीद है।"

दूसरे ने कहा,"हां! आख़िरकार आपको यहां पाकर उत्साहित हूं। आशा है कि टेस्ला इंडिया जल्द ही चालू हो जाएगी और लोगों को उनकी टेस्ला मिल जाएगी।”

कहा जा रहा है कि एलन मस्क 22 अप्रैल के बाद नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेेंगे।

इस दौरान मस्क अपनी निवेश योजनाओं और देश में 2-3 बिलियन डॉलर के विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की घोषणा भी कर सकते हैं।

खबरों के मुताबिक ईवी का निर्माण शुरू करने और वाहनों का निर्यात करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु टेस्ला की प्राथमिकता में हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment