Jyotiba Phule Jayanti: समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की जयंती पर PM मोदी और CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने गुरूवार को प्रख्यात समाज सुधारक ज्योतिराव फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।
![]() |
मोदी ने फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने व समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया तथा उनके विचारों से लाखों लोगों को ताकत मिलती है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज हम महान समाज सुधारक महात्मा फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एक दूरदर्शी समाज सुधारक, जिन्होंने अन्याय से लड़ने और समानता को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार लाखों लोगों को ताकत देते हैं।"
उन्होंने कहा कि शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनके अथक प्रयासों ने समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा, "आज गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है।"
Today, we pay homage to the great Mahatma Phule on his Jayanti. A visionary social reformer who dedicated his life to fighting injustice and promoting equality, his thoughts give strength to millions. His relentless efforts in the field of education and women empowerment have…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2024
योगी ने समाज सुधारक ज्योतिराव फुले को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को प्रख्यात समाज सुधारक ज्योतिराव फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने महिलाओं के सम्मान, शिक्षा, और सामाजिक समानता के लिए समर्पित उनका जीवन जन-जन के लिए प्रेरणा-पुंज है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''महान समाज सुधारक, शोषितों एवं वंचितों के प्रखर स्वर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! महिलाओं के सम्मान, शिक्षा, और सामाजिक समानता के लिए समर्पित उनका जीवन जन-जन के लिए प्रेरणा-पुंज है।"
गौरतलब है कि समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के उद्धार के लिए आंदोलन के प्रतीक माने जाने वाले 19वीं सदी के सुधारक ने अपना जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया। उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले भी एक अग्रणी समाज सुधारक थीं, जिन्हें विशेष रूप से महिलाओं को शिक्षित करने में उनकी भूमिका के लिए सराहा जाता है।
| Tweet![]() |