Eid-ul-Fitr : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई
Last Updated 11 Apr 2024 07:45:15 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की मुबारकबाद दी और सभी लोगों के खुश और स्वस्थ रहने की कामना की।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें। ईद मुबारक।’
केरल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ईद-उल-फित्र का त्यौहार बुधवार को मनाया जा रहा है जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this occasion further spread the spirit of compassion, togetherness and peace. May everyone be happy and healthy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
| Tweet![]() |