Farmer Protest : प्रदर्शनकारी किसान बड़े आंदोलन की तैयारी में, 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच, जानिए क्या हैं किसानों की मांग

Last Updated 04 Mar 2024 07:53:50 AM IST

पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) और जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने किसानों की मांगों को लेकर रविवार को देशभर के किसानों से विरोध प्रदर्शन के लिए 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है और साथ ही उन्होंने मांगों के समर्थन में 10 मार्च को 4 घंटे के देशव्यापी ‘रेल रोको’ अभियान का भी आह्वान किया।


प्रदर्शनकारी किसानों की 6 मार्च को दिल्ली कूच की बड़ी तैयारी

आंदोलन को तेज करने के लिए दोनों किसान नेताओं ने कहा कि मौजूदा प्रदर्शन स्थलों पर किसानों का आंदोलन और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा। और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती।

पंजाब-हरियाणा की सीमा पर स्थित खनौरी ‘बॉर्डर’ पर 21 फरवरी को पुलिस के साथ झड़प के दौरान मारे गए किसान शुभकरण के बठिंडा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव बलोह में ये दोनों किसान नेता संबोधित कर रहे थे।

बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा सरकार पर अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहा है।

ये हैं किसानों की मांग

► फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी -MSP) के लिए कानूनी गारंटी

► स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना

► किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन

► कृषि ऋण माफ करना

► पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने सहित किसानों की कई अन्य मांगें

जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने 2020-21 में केंद्र के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था।
इसके बाद केंद्र सरकार ने कानूनों को वापस भी ले लिया था।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment