Farmer Protest : दिल्ली में प्रदर्शनकारियों की नो एंट्री, अभूतपूर्व किलेबंदी, 200 किसान यूनियनों का दिल्ली कूच आज

Last Updated 13 Feb 2024 07:37:04 AM IST

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा सहित 200 से अधिक किसान संगठनों के ‘दिल्ली चलो’ (Delhi Chalo) मार्च के कारण व्यापक पैमाने पर तनाव और ‘सामाजिक अशांति’ पैदा होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है।


दिल्ली में किसान प्रदर्शनकारियों की नो एंट्री

धारा 144 लागू हो जाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सभा करने, जुलूस या रैलियां निकालने और लोगों को लाने-ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

दिल्ली पुलिस के आदेश के तहत 12 फरवरी से 12 मार्च तक ट्रैक्टर रैलियों के राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।  ऐसी संभावना है कि मार्च के दौरान पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से किसान दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे। उधर, मध्यप्रदेश में 20 कृषक नेताओं को गिरफ्तार किया गया।

इस बीच किसानों के दिल्ली मार्च रोकने के वास्ते केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा सहित केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर सहित अन्य लोगों के साथ बैठक की।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक), किसान मजदूर मोर्चा और कई अन्य किसान यूनियन और संघों ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के मकसद से 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च की घोषणा की है।

‘मार्च में भाग लेने वालों के नई दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश करने के कारण व्यापक तनाव, सार्वजनिक उपद्रव, सार्वजनिक परेशानी, सामाजिक अशांति और हिंसा होने का खतरा है। प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों द्वारा दिल्ली में प्रवेश करने के लिए परिवहन के साधन के रूप में ट्रैक्टर, ट्रॉली, ट्रेलर का उपयोग करने की संभावना है जिससे सड़कों पर अनिवार्य रूप से एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।

ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व, प्रदर्शनकारी समूह स्थिति का फायदा उठा सकते हैं और दिल्ली में शांति, सार्वजनिक व्यवस्था के साथ-साथ कानून व्यवस्था के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।’

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के क्षेत्र के भीतर सार्वजनिक स्थानों पर तेजाब जैसे पदार्थों, विस्फोटकों, आग्नेयास्त्रों या हथियारों को ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पुलिस हरियाणा और उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जिलों की सीमाओं से आने वाले सभी वाहनों की कड़ी और गहन जांच करेगी।

रैली, जुलूस व सड़क अवरुद्ध करने पर लगी रोक

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने तथा सड़कों एवं मागरें को अवरुद्ध करने पर रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस के आदेश के तहत ट्रैक्टर रैलियों के राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

क्या है किसान संगठनों की मांग

-    एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी
-    स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने
-    किसान, खेत मजदूरों के लिए पेंशन
-    कृषि ऋण माफी, पुलिस मामलों को वापस लेने की मांग
-    लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’ की मांग

चाक-चौबंद इंतजाम

-    पुलिस सीमा बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखने के लिए ड्रोन का भी उपयोग कर रही।
-    चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सिंघु बॉर्डर पर एक अस्थाई कार्यालय स्थापित किया गया है।    
-    दिल्ली-हरियाणा की सीमा से लगती ग्रामीण सड़कें भी सील।
-    हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की 64 और राज्य पुलिस की 50 कंपनियां तैनात की गई।
-    सिंघू सीमा पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात पाबंदियां लागू की गई हैं।
-    पुलिस ने 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।
-    सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए क्रेन और अन्य भारी वाहन तैनात।
-    सिंघु, गाजीपुर और टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा यातायात पाबंदियां लागू की गई हैं।

सावधान ! रास्ता बदल गया है

दिल्ली
-वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड, आनंद विहार, महाराजपुर बॉर्डर या अप्सरा बॉर्डर से निकल सकते हैं। जिन वाहनों को दिल्ली से हरियाणा जाना है, डाबर चौक, मोहननगर, हापुड़ रोड, जीटी रोड से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के डासना कट पर पहुंचकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाएं

नोएडा
-चिल्ला बॉर्डर से वाहन सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से  सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक से जा सकेंगे।
-डीएनडी बॉर्डर से वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेंगे।
-कालिंदी कुंज बॉर्डर से वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

गाजियाबाद
-गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स, एनएच-9 की सर्विस लेन बंद
-वाहन सर्विस लेन से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से मंडोला, खेकड़ा होते ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं
-वाहन ट्रोनिका सिटी से बाईं ओर मुड़कर दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे और फिर खेकड़ा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पहुंचकर हरियाणा जा सकते हैं

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment