Weather Update: दिल्ली-NCR सहित अन्य राज्यों में कोहरे और कड़ाके की ठंड, UP में सड़क हादसे में 6 लोगों की गई जान, 12 घायल

Last Updated 29 Dec 2023 09:39:17 AM IST

देश के अधिकतर भागों में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो है और वहीं सड़कों पर वाहन रेंगकर चल रहे हैं।


घने कोहरे और कड़़ाके की ठंड़ से शुक्रवार को भी दिल्ली के लोगों को सुबह के वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़़ा। कोहरे से जहां सड़़कों पर बाहनों का परिचालन प्रभावित रहा तो आज भी दूसरे शहरों से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें घंटों देरी से पहंची।

 

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी की सूचना है।

घने कोहरे और कम दृश्यता के बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को एक सलाह जारी की, जिसमें यात्रियों से सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचने और कोहरे के कारण होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतने का आग्रह किया गया।

सलाहकार में कहा गया है,“पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले सप्ताह के पूर्वानुमान के साथ अधिकांश स्थानों पर सुबह घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है। दिल्ली को पहले से ही 'रेड अलर्ट' दिया गया है, क्योंकि शहर घने कोहरे में लिपटा रह सकता है और दृश्यता सीमा 199 मीटर से 50 मीटर तक या 50 मीटर से भी कम हो सकती है।”

“आने वाले दिनों में घने कोहरे के कारण, सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए दुर्घटनाओं और मौतों से बचने के लिए कुछ सावधानियों का पालन करना अनिवार्य हो जाता है। सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचने और कोहरे के कारण किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतें।

सलाह में यात्रियों को यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया है कि वे विशेष रूप से लाइट, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, रेडिएटर, बैटरी और कार हीटिंग सिस्टम पर ध्‍यान दें।

“अपनी खिड़कियाँ और दर्पण साफ़ रखें। अपनी दृष्टि को अधिकतम करने के लिए अपने डीफ़्रॉस्टर और वाइपर का उपयोग करें। लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करके अपने वाहन को अपने आगे और पीछे दोनों तरफ से दूसरों को दृश्यमान बनाएं, क्योंकि कोहरे में उच्च किरणें परावर्तित होती हैं और दृश्यता को कम करती हैं। यदि दृश्यता कम हो जाती है, तो कोहरे की रोशनी चालू करें, गति कम करें और धीमी गति से चलें, स्पीडोमीटर देखें, हेडलाइट से परे गाड़ी न चलाएं।''

यातायात पुलिस ने यात्रियों को कोहरे की स्थिति में अन्य वाहनों से आगे निकलने का प्रयास न करने की भी सलाह दी।

“अत्यधिक घने कोहरे में जहां दृश्यता शून्य के करीब होती है, कार्रवाई का सबसे अच्छा तरीका यह है कि पहले अपनी खतरनाक लाइटें चालू करें, फिर किसी सुरक्षित स्थान जैसे कि स्थानीय व्यवसाय के पार्किंग स्थल पर रुकें । यदि वहां जाने के लिए कोई पार्किंग स्थल या रास्ता नहीं है, तो जहां तक संभव हो अपने वाहन को सड़क के किनारे खींच लें। एक बार जब आप रुकें, तो अपनी खतरे वाली चमकती लाइटों को छोड़कर सभी लाइटें बंद कर दें, आपातकालीन ब्रेक लगाएं, और यह सुनिश्चित करने के लिए ब्रेक पैडल से अपना पैर हटा लें कि टेल लाइटें रोशन न हों, ताकि अन्य ड्राइवर गलती से न टकरा जाएं।''

इसमें कहा गया है, "सभी मोटर चालकों को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए इन सावधानियों का पालन करने की सलाह दी जाती है।"
 

यूपी में सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत, 12 घायल

28 दिसंबर यूपी के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रेस सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना अयोध्या का दौरा निरस्त करना पड़ा। मुख्यमंत्री को 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या यात्रा से पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जाना था।

प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या में नए हवाईअड्डे और नए रेल भवन का उद्घाटन करेंगे।

प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गुरूवार को तड़के से ही पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में तो दृश्यता 40 मीटर से भी कम दर्ज की गई।

अधिकारियों ने अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है जिसमें दृश्यता घटकर 50 मीटर तक हो सकती है।

लखीमपुर खीरी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, सिसैया-धौरहरा मार्ग पर बबुरी गांव के पास घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक पी. पी. सिंह ने बताया कि हादसे में धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी पंकज कुमार (22) और उसकी छोटी बहन सुषमा की मौत हो गई। यह हादसा सड़क पर घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते हुआ।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक भी सड़क पर पलट गया।

उन्नाव में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल के टकराने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

सेहरामऊ थानाध्यक्ष कमल दुबे ने बताया कि बुधवार रात हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान मोटरसाइकिल सवार गोविंद पाठक (31) और विवेकानंद (21) के तौर पर हुई है।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि घने कोहरे की वजह से ये दोनों ट्रक को देख नहीं सके जिससे यह दुर्घटना घटी। जहां पाठक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं विवेकानंद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मुजफ्फरनगर जिले के मिरानपुर थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।

मीरानपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रवीन्द्र सिंह यादव ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब नवीन (25) और उसका मित्र विनीत (24) मोटरसाइकिल से अपने गांव मुकुलपुर लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर भाग निकला।

एक अन्य घटना में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस की जीप चला रहे आरक्षी दिनेश यादव का वाहन एक ट्रक से टकरा गया जिसमें यादव घायल हो गए। यह घटना पूर्वा थाना अंतर्गत हुई। अधिकारियों ने बताया कि आरक्षी दिनेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस नोएडा से आगरा की ओर आ रही थी।

उन्होंने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 86 के पास हुआ।

मथुरा में घने कोहरे के कारण शून्य दृश्यता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। मथुरा में कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे बंद होंगे।

आजमगढ़ में अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन से कार टकराने से कार सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए।

अतरौलिया थाने के एसएचओ रवींद्र राय ने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार रात करीब 11 बजे घटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घने कोहरे से प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक (बागपत) लोकेश राजपूत ने कहा, “हमने घने कोहरे की वजह से बसों के परिचालन का समय बदला है। हादसों से बचने के लिए घने कोहरे में रात में बसों का परिचालन रोकने के लिए आदेश भी जारी किए गए हैं।”

भाषा/आइएनएस
लखनऊ/उन्नाव/मुजफ्फरनगर/लखीमपुर खीरी/मथुरा (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment