SBI ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं

Last Updated 27 Dec 2023 03:53:34 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने तत्काल प्रभाव से कुछ सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं।


एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं

बैंक ने सात दिन से 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर तीन फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है जबकि 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी कर दी है। बैंक ने 180 दिन से 210 दिन की अवधि पर ब्याज दर 5.25 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दी है। 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर छह फीसदी कर दी गई है।

तीन साल से पांच साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है। अन्य अवधियों के लिए दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। अमृत कलश विशिष्ट अवधि योजना के मामले में '400 दिन' की जमा पर ब्याज दर पर 7.10 प्रतिशत होगी जो 12 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसमें वरिष्ठ नागरिक 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर के लिए पात्र हैं। यह योजना 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगी।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment