Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में घना कोहरा, सड़कों पर रेंगे वाहन; उड़ानें प्रभावित

Last Updated 26 Dec 2023 10:29:27 AM IST

उत्तर भारत में मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है। राजधानी दिल्ली-NCR में आज सुबह की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई।


दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही और तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से लगभग एक डिग्री सेल्सियस कम है। जिसके कारण सूरज की चमक भी कम हो गई है।

कोहरे के कारण फ्लाइट, ट्रेन ही नहीं गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। जिसके कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंगते हुए चल रही हैं।

शहर में सफदरजंग, आनंद विहार और इंडिया गेट जैसे कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही।

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में तड़के साढ़े पांच बजे बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। पालम में यह 100 मीटर थी।

 

 

मौसम संबंधी पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है। शहर में सोमवार को भी कोहरे की घनी चादर छाई रही थी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण 30 उड़ानों में देरी
राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चादर छाए रहने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे को परिचालन में भारी व्यवधान का सामना करना पड़ा।

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई। इससे विभिन्न उड़ानों के कार्यक्रम में काफी देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, प्रतिकूल मौसम की स्थिति से कुल मिलाकर 30 उड़ानें प्रभावित हुईं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।

अपने बुलेटिन में, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि मंगलवार-गुरुवार के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में और राजस्थान और उत्तर में शुरुआती घंटों/सुबह में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

इस बीच, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 374 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।

समय लाइव डेस्क/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment