Pandit Madan Mohan Malviya Birth anniversary: PM Modi ने पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Last Updated 25 Dec 2023 10:25:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका अतुलनीय व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।


स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भारत और भारतीयता को समर्पित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

उनका अतुलनीय व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।"  

पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को प्रयागराज में हुआ था। वर्ष 1909 में उन्होंने कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्हें वर्ष 2014 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया था। उनका 12 नवंबर 1946 को निधन हो गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment