Modi Sunak Talk: मोदी,सुनक ने इजराइल-हमास संघर्ष पर आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और लोगों के हताहत होने पर चिंता प्रकट की

Last Updated 04 Nov 2023 06:27:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के घटनाक्रम और इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष पर चर्चा की।


मोदी और सुनक

उन्होंने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और आम लोगों के हताहत होने पर गहरी चिंता भी जाहिर की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा, “मोदी और सुनक ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और आम लोगों के हताहत होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमति जताई।”

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री के तौर पर सुनक के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर मोदी ने उन्हें बधाई दी और दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्र आकार देने के लिए हुई प्रगति का स्वागत किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आज शाम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की और पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। हमने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”

 उन्होंने कहा, “नागरिकों की मौत गंभीर चिंता का विषय है। क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता प्रदान करने की दिशा में काम करने की जरूरत है।”

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

 बयान के मुताबिक, मोदी और सुनक ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई और एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment