AP Train Accident: आंध्र प्रदेश रेल हादसे के बाद 45 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार रात दो ट्रेनों की टक्कर में कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
|
रविवार रात हुए इस हादसे के कारण पूर्वी तटीय रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के कंटाकापल्ले-अलमनाडा स्टेशनों के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने कई रूट पर ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है।
आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO विश्वजीत साहू ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह राहत बचाव का काम आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाल्टेयर डिवीजन के कंटकापल्ली और अलमनडा स्टेशनों के बीच दो यात्री ट्रेनें टकराने (Train Accident) से हुए हादसे के बाद 45 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं साथ ही 41 ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा 4 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
#WATCH भुवनेश्वर (ओडिशा): आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO विश्वजीत साहू ने बताया, "अभी बचाव कार्य जारी है। आशा है कि आज शाम तक राहत बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा । 45 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसमें से 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और 4… https://t.co/Qs7OGELryu pic.twitter.com/kEQqkeChAA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2023
दक्षिण मध्य रेलवे ने घोषणा की कि सिकंदराबाद-मनमाड (17064), मनमाड-सिकंदराबाद (17063), विशाखापत्तनम-तिरुपति (08583) और तिरुपति-विशाखापत्तनम (08584) रद्द कर दी गई है। इसके अलावा 30 अक्टूबर को यात्रा शुरू करने वाली चेन्नई सेंट्रल-पुरी (22860) और रायगडा-गुंटूर (17244) ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।
मंगलवार 31 अक्टूबर को यात्रा शुरू करने वाली विशाखापत्तनम-गुंटूर (17240) भी रद्द कर दी गई है। रद्द की गई अन्य रद्द ट्रेनों में विशाखापत्तनम-कोरापुट (18512), कोरापुट-विशाखापत्तनम (18511), विशाखापत्तनम-पलासा (08532), पलासा-विशाखापत्तनम (08531), विशाखापत्तनम-रायगड़ा (08504), रायगड़ा-विशाखापत्तनम (08503), विशाखापत्तनम-विजयनगरम ( 07468), विजयनगरम-विशाखापत्तनम (07469) शामिल हैं।
अधिकारियों ने एच.एस. नांदेड़-संबलपुर (20810), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-पुरी एक्सप्रेस (22860) और रायगडा-गुंटूर (17244) को भी रद्द कर दिया है।
तिरुपति-पुरी (17480), विशाखापत्तनम-गुंटूर एक्सप्रेस (17240) वास्को डी गामा-शालीमार (18048), हैदराबाद-शालीमार (18046) के मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। चेन्नई-सेंट्रल-शालीमार (12842) को विजयवाड़ा, बल्हारशाह, चंदा किला, रायपुर, झारसुगुड़ा और खड़गपुर के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया है।
चेन्नई-सेंट्रल-संतरागाछी (22808), त्रिवेन्द्रम- शालीमार (22641), अगरतला-एसएमवीटी (12504), शालीमार हैदराबाद (18045), संतरागाछी-तिरुपति (22855), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल (12841), धनबाद-अलाप्पुझा (13351) और हटिया-एसएमवीटी बेंगलुरु (12835) का भी मार्ग बदला गया है।
एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 30 अक्टूबर सुबह 7 बजे रवाना होने वाली सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस को 9.30 बजे रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया।
इसी तरह, अलाप्पुझा-धनबाद बोकारो एक्सप्रेस 30 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से 9 बजे रवाना हुई।
| Tweet |