अतीक-अशरफ की हत्या में मिलीभगत नहीं : यूपी सरकार
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में पुलिस पर लगाए गए लापरवाही और मिलीभगत के आरोप से यूपी सरकार ने इनकार किया है।
अतीक-अशरफ की हत्या में मिलीभगत नहीं |
सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में राज्य सरकार ने कहा है कि अतीक के अलावा छह अन्य मुठभेड़ों की जांच की गई है। यह फर्जी एनकाउंटर नहीं है।
उत्तर-प्रदेश सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में लगाए गए आरोप सही नहीं है।
राज्य सरकार द्वारा दायर स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीक अहमद की हत्या का मुकदमा ट्रायल कोर्ट में लंबित है।
ट्रायल कोर्ट आरोप तय करने के मुद्दे पर सुनवाई कर रही है। अगली सुनवाई तीन अक्टूबर के लिए निर्धारित है।
उत्तर-प्रदेश सरकार ने यह भी कहा है कि पांच सदस्यीय आयोग अतीक अहमद की हत्या की जांच कर रहा है।
सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलीप बाबासाहब भोंसले की अध्यक्षता में गठित आयोग अब तक 23 बैठकें कर चुका है।
अदालत ने कहा कि अतीक की सुरक्षा में पांच से दस लोग थे। कोई कैसे आकर गोली मार सकता है ? ऐसा कैसे हो सकता है? किसी की मिलीभगत है।
| Tweet |