Take on Khalistani: खालिस्तानी आतंकियों पर प्रधानमंत्री मोदी की पैनी नजर, भारत से हो सकता है खालिस्तानियों का सफाया!

Last Updated 27 Sep 2023 05:41:34 PM IST

भारत सरकार के इस ऐलान के बाद इस बात की भी चर्चा हुई कि खालिस्तानी अब भारत नहीं आ पाएंगे। जाहिर है ये एक बड़ा फैसला था। खालिस्तानियों के एन्ट्री पर रोक के बाद इनकी संपत्ति की पहचान करने की भी पूरी तैयारी चल रही है।


narendra-modi

Take on Khalistani: भारत और कनाडा के बीच का तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। खालिस्तानी आतंकियों का ओवरसीज सिटिजनशिप कार्ड कैंसिल होने की खबर के बाद देश-विदेश में इस फैसले की काफी चर्चा हुई। भारत सरकार के इस ऐलान के बाद इस बात की भी चर्चा हुई कि खालिस्तानी अब भारत नहीं आ पाएंगे। जाहिर है ये एक बड़ा फैसला था। खालिस्तानियों के एन्ट्री पर रोक के बाद इनकी संपत्ति की पहचान करने की भी पूरी तैयारी चल रही है। यह विवाद तब शुरु हुआ जब खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या कर दी गई। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा के बीच लगातार तनाव जारी है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की पहचान करके उनका ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया यानी OCI कार्ड को कैंसिल करने की तैयारी में है।


सरकार के इस फैसले के बाद ये आतंकी भारत नहीं आ पाएंगे। सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार ने विदेश में रह रहे आतंकियों की प्रॉपर्टीज की भी पहचान करने के आदेश दिए हैं। NIA ने शनिवार को ही खालिस्तानी आतंकी पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर की प्रॉपर्टी को जब्त किया था। कानूनी तौर पर अब ये प्रॉपर्टी सरकार की हो गई हैं।

NIA ने खालिस्तानी समर्थकों की नई लिस्ट साझा की

सरकार की तरफ से सख्ती की खबरों के बीच NIA ने खालिस्तानी समर्थकों की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में परमजीत सिंह पम्मा, कुलवंत मुठड़ा, सुखपाल सिंह, सरबजीत बेनूर, कुलवंत, गुरप्रीत सिंह, हारजप, हरप्रीत सिंह, रणजीत नीता, गुरमीत सिंह, जसमीत हकीमजादा, गुरजंत ढिल्लन, लखबीर रोड़े, अमरदीप पुरेवाल, जतिंदर ग्रेवाल, दुपिंदर जीत, एस हिम्मत सिंह, वाधवा सिंह (बब्बर चाचा) और जे धालीवाल के नाम शामिल है।

इससे पहले NIA ने 20 सितंबर को भी 11 गैंगस्टर और आतंकियों की लिस्ट जारी की थी। शनिवार को NIA ने आतंकी निज्जर के पंजाब स्थित घर पर छापा मारा था। इस पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस चिपकाया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि NIA ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है। इस मामले में रिश्तेदार-नजदीकी 11 अक्टूबर को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।

भारत को कुछ हफ्ते पहले प्रमाण दिए- ट्रूडो


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को फिर से भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। ओटावा में मीडिया से बातचीत में ट्रूडो ने बताया था कि हमने कुछ हफ्ते पहले ही भारत सरकार से ऐसे सबूत साझा किए थे, जो हमारे आरोपों को पुख्ता करते हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली जांच में हमारा सहयोग करे। भारत बोला- कनाडा के आरोप बेतुकेकनाडा की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को भारत लगातार खारिज करता आया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा के सभी आरोप बेतुके हैं। इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने हमारे PM मोदी के सामने भी रखे थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था।


अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment