AIADMK के NDA से बाहर जाने पर सिब्बल ने BJP पर निशाना साधा

Last Updated 26 Sep 2023 01:16:12 PM IST

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मंगलवार को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से बाहर निकलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।


राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक और सहयोगी ने उन्हें छोड़ दिया है और जो अब भी उनके साथ हैं, वे ‘‘अवसरवादी गठबंधन हैं जिनका वैचारिक रूप से कोई जुड़ाव नहीं है।’’

भाजपा के साथ अपने चार साल पुराने गठबंधन को समाप्त करने का ऐलान करते हुए अन्नाद्रमुक ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर निकलने का फैसला यहां अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पार्टी प्रमुख ई के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया।

सिब्बल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक राजग से अलग हो गई है। एक और सहयोगी ने उन्हें छोड़ दिया। जो दल अब भी उनके साथ हैं, वे बिना किसी वैचारिक जुड़ाव वाले अवसरवादी गठबंधन हैं, जैसे कि महाराष्ट्र में पवार एवं शिंदे और पूर्वोत्तर में उनके गठबंधन।’’

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन एक और दो के कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment