BJP ने साल दर साल नौकरियां छीनकर युवाओं को धोखा दिया, पिछले तीन वर्षों में ही 31 लाख लोगों ने अपनी नौकरियां खो दी : खड़गे

Last Updated 26 Sep 2023 07:11:59 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश के युवाओं को BJP ने धोखा ही दिया है क्योंकि इसने साल दर साल उनसे केवल नौकरियां छीनी हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, ''मोदी सरकार ने आजादी के बाद से देश के युवाओं में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ाई है। ऐसा कोई युवा नहीं है, जिसे भाजपा ने धोखा न दिया हो। सारे आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार ने सालाना दो करोड़ नौकरियां देना तो दूर, साल दर साल युवाओं से नौकरियां ही छीनी हैं।''

31 लाख लोगों ने अपनी नौकरियां खो दी

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में ही 31 लाख लोगों ने अपनी नौकरियां खो दी हैं, जिनमें से 26 लाख महिलाएं हैं।

रोजगार में महिलाओं की भागीदारी भी घटी

खड़गे ने यह भी कहा कि देश में 32.06 करोड़ लोगों के पास नौकरी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नौकरियों और बेहतर रोजगार में महिलाओं की भागीदारी घटकर केवल 10 प्रतिशत रह गई है, जबकि 2021-22 में 25 वर्ष से कम आयु के 42.3 प्रतिशत स्नातक बेरोजगार थे।

खड़गे ने कहा, "पिछले एक साल में गिग वर्कर्स की नौकरियों में 17.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। मैंने एक-एक पैसा बचाकर पढ़ाई की, लेकिन भर्ती का मौका नहीं मिला। टूटी उम्मीदें, टूटे हुए सपने, बर्बाद भविष्य, तलाश में भटकता बेबस नौकरी, कैसे गुजारा करें? हमारे युवा मोदी सरकार के कुशासन के तहत संघर्ष कर रहे हैं।''

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के मुद्दे पर सरकार से सवाल करती रहेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment