जर्मनी के चांसलर शोल्ज, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे

Last Updated 09 Sep 2023 12:37:38 PM IST

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह नयी दिल्ली पहुंचे।


जर्मनी के चांसलर शोल्ज, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का स्वागत किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई नेता शुक्रवार को ही सम्मेलन के लिए नयी दिल्ली पहुंच गए थे।
सभी नेताओं का हवाई अड्डे पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया और वे शनिवार को शिखर सम्मेलन परिसर ‘भारत मंडपम’ में एकत्रित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि वह उनसे हाल में जोहानिसबर्ग में मिले थे।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे जी20 शिखर सम्मेलन में उनसे (लूला डा सिल्वा) फिर से मिलने का मौका पाकर खुशी हुई। विभिन्न विषयों पर उनके विचारों को जानने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं।’’
जी20 नेता यहां 9-10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत जी20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसके बाद ब्राजील यह जिम्मेदारी संभालेगा।
जी20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment