स्कूली बच्चों के साथ PM मोदी ने मनाया रक्षा बंधन, देखें VIDEO

Last Updated 30 Aug 2023 12:16:22 PM IST

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्कूल के बच्चों ने राखी बांधी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न आयु वर्ग की स्कूली लड़कियों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। प्रधानमंत्री ने छात्राओं से बातचीत भी की।

बुधवार की सुबह, मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर देश को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी, "मेरे परिवार के सभी सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित यह शुभ त्योहार हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।''



उन्होंने कहा, ''मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और गहरा करे।''

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment