भारत की हजारों किलोमीटर जमीन चीन ने छीनी, PM का दावा झूठा : राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी का दावा जिसमें कहा गया कि भारत के लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, एक झूठ है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी |
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है।
चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर ज़मीन छीनी
राहुल गांधी ने कहा, "लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है और एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है। राहुल ने प्रधानमत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है।"
देश में BJP-RSS द्वारा फैलाया जा रहा नफरत और हिंसा
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' नाम दिया था। हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था...यात्रा से जो संदेश निकला वह था- 'नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं', यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला। यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका। यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया।
राहुल ने कहा," गांधी जी और कांग्रेस की विचारधारा, लद्दाख के खून में है। जब मैं लद्दाख में यात्रा कर रहा था, तो कई मजदूरों से बात की। वे अलग-अलग राज्यों से आकर यहां मजदूरी करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि- आपको लद्दाख के लोग कैसे लगते हैं? सभी मजदूरों ने मुझे बताया कि- ऐसा लगता है लद्दाख हमारा दूसरा घर है। हमें जब भी कोई परेशानी होती है, लद्दाख के लोग हमारी पूरी मदद करते हैं।"
लद्दाख के लोगों को अभी तक उनका हक नहीं मिला
राहुल बोले, "लद्दाख दौरे में आपने मुझे बताया कि आपकी राजनीतिक आवाज दबाई जा रही है। आपके अधिकार आपको नहीं मिल रहे हैं। आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए थे, यहां बेरोजगारी चरम पर है। यहां जो कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है। आपकी इन सभी परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।"
उन्होंने कहा कि अगर हम लद्दाख में किसी भी युवा से बात करें तो वे कहेंगे कि लद्दाख बेरोजगारी का केंद्र है। आप लोगों ने क्षेत्र में कमजोर मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी कहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख के लोगों ने उन्हें स्थानीय हवाई अड्डे की मौजूदगी के बारे में भी बताया लेकिन यहां कोई हवाई जहाज नहीं आता है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि लेह शीर्ष निकाय और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने कुछ मांगें रखी हैं और मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने आपकी मांगों का समर्थन किया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय लद्दाख दौरो पर है। उन्होंने रविवार को पैंगोंग झील का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल ने लेह में एक स्थानीय फुटबॉल मैच में भी भाग लिया था।
राहुल अपनी केटीएम ड्यूक 390 बाइक पर क्षेत्र का दौरा किया।
| Tweet |