भारतीय नौसेना के समुद्र में तैरने वाले सुपरसोनिक लक्ष्य को लॉन्ज किया

Last Updated 23 May 2023 09:17:17 AM IST

भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ ने समुद्र में तैरने वाले सुपरसोनिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक लॉन्ज किया।


नेवी ने जानकारी दी कि भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ ने समुद्र में तैरने वाले सुपरसोनिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक लॉन्ज किया। यह पहला प्रयास भारतीय नौसेना की फ्यूचर प्रूफ कॉम्बैट रेडीनेस और आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल दिसंबर में ही  मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत ‘मोरमुगाओ’ को भारतीय नौसेना को समर्पित किया था। आईएनएस मोरमुगाओ का नाम पश्चिमी तट पर गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर के नाम पर रखा गया है। भारत में निर्मित शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक 7,400 टन वजन वाले आईएनएस मोरमुगाओ की लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment