अधीर रंजन के 'राष्ट्रपत्नी' बयान पर BJP का बवाल, सोनिया गांधी बोलीं- पहले ही माफी मांग चुके हैं

Last Updated 28 Jul 2022 03:07:45 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में अपनी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर गुरूवार को कहा कि चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं।


लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा सांसदों द्वारा सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग के बाद विवाद छिड़ गया।

सोनिया गांधी ने कहा कि 'वह पहले ही माफी मांग चुके हैं' और एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने माफी की मांग करते हुए राज्यसभा में कहा : "लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा आपत्तिजनक बयान दिया गया। उन्होंने राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपति' के रूप में संदर्भित किया था। यह एक आम समझ है कि 'राष्ट्रपति' न्यूट्रल जेंडर है। मुझे लगता है कि यह जुबान की फिसलन नहीं, बल्कि राष्ट्रपति का जानबूझकर किया गया सेक्सिस्ट अपमान है।"

सीतारमण ने मुर्मू के संघर्षो का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रपति आदिवासी समुदाय से आने वाली एक स्व-निर्मित व्यक्ति हैं, जिन्होंने विधायक, मंत्री और राज्यपाल के रूप में सफलतापूर्वक सेवा की।

उन्होंने कहा, "ऐसे समय में, जब पूरा देश देश के संवैधानिक पद पर उनके चुने जाने की खुशी मना रहा है, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने उन्हें 'राष्ट्रपत्नी' कहा, जो भारत के राष्ट्रपति का अपमान है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment