गुजरात शराब त्रासदी पर कांग्रेस और आप ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस

Last Updated 27 Jul 2022 11:23:49 AM IST

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में गुजरात शराब त्रासदी के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।


कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल व आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने नोटिस दिया है। जबकि डीएमके के टी. शिवा ने पेट्रोलियम पदार्थो के दाम में बढ़ोतरी पर नोटिस दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई।

वहीं अहमदाबाद ग्रामीण इलाकों से भी जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई, जबकि दो अन्य की मौत संदिग्ध बतायी जा रही है।

मामले को लेकर बरवाला, रानपुरा और धंधुका में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है।



गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने कहा, रोजिद ग्राम पंचायत ने पहले स्थानीय पुलिस से शराब की गतिविधि के बारे में शिकायत की थी, और पुलिस ने छह बार छापेमारी की थी।

इस संबंध में, एफआईआर दर्ज की गई और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment