लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक, 2021 पर होगी चर्चा

Last Updated 27 Jul 2022 10:40:52 AM IST

लोकसभा में नियम 193 के तहत राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2021 और देश में खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी।


लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक, 2021 पर होगी चर्चा

खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर खेलों में डोपिंग-रोधी गतिविधियों को विनियमित करने के लिए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के गठन का प्रावधान करने और खेल में डोपिंग के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को प्रभावी बनाने के लिए विधेयक पेश करेंगे।

नियम 193 के तहत भारत में खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत और इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का मुद्दा कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई ने 31 मार्च को उठाया था।

नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण और रोजगार विषय पर केंद्र द्वारा की गई कार्रवाई पर एससीएसटी की समिति की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की जाएगी।



ऊर्जा पर स्थायी समिति की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अनुदान मांगों (2021-22) और विद्युत मंत्रालय की अनुदान मांगों (2021-22) की छठी रिपोर्ट में निहित सिफारिशों पर केंद्र द्वारा की गई कार्रवाई प्रस्तुत की जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment