भारत पाकिस्तान में एक 'नरम' सरकार चाहता है: महमूद कुरैशी

Last Updated 05 Apr 2022 06:55:58 PM IST

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि भारत पाकिस्तान में नरम सरकार चाहता है।


पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुरैशी ने कहा कि पड़ोसी देश एक ऐसी पाकिस्तानी सरकार से 'घृणा' करता है, जो अपने हितों की रक्षा करती है और एक स्वतंत्र विदेश नीति अपनाती है। रिपोर्ट में कहा गया है।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि पीटीआई का लक्ष्य भारत के साथ अच्छे संबंध बनाना है, लेकिन वह कश्मीर के खिलाफ 'अविवेक' को बर्दाश्त नहीं करेगी।

कुरैशी ने यह भी कहा कि किसी भी देश को पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल देने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश है और उसके फैसले संविधान, कानून और जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होने चाहिए।

यह कहते हुए कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने विदेशी हस्तक्षेप की सूचना दी है और इसे अनुचित माना है, कुरैशी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी समाज में चिंता का प्राथमिक कारण आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप से उपजा है।

यह पुष्टि करते हुए कि सरकार ने वाशिंगटन में राजदूत के माध्यम से विरोध दर्ज किया था, कुरैशी ने कहा, "एनएससी के निर्देश पर, हमने एक राजनयिक को विदेश कार्यालय में एक डेमार्श जारी करने या कड़ी आपत्ति के लिए बुलाया।"

पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि तुर्की, चीन और रूस ने विदेश कार्यालय को बयान जारी कर पीटीआई को अपना समर्थन दिया है।

कुरैशी ने तुर्की की ओर से जारी बयान का हवाला देते हुए कहा, "वे एक बेहतर पाकिस्तान चाहते हैं।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment