कोविशील्ड के मुद्दे पर भारत ने ब्रिटेन को चेताया

Last Updated 22 Sep 2021 07:07:52 AM IST

ब्रिटेन की नई यात्रा नीति के तहत कोविशील्ड टीका लगाने वालों को मान्यता नहीं दिए जाने पर विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला ने नाराजगी।


न्यूयार्क में अपने ब्रिटिश समकक्ष एलिजाबेथ ट्रस से बातचीत करते विदेश मंत्री एस जयशंकर

ब्रिटेन की नई यात्रा नीति के तहत कोविशील्ड टीका लगाने वालों को मान्यता नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को कहा कि अगर इस बारे में चिंताओं का निवारण नहीं किया गया तो उस स्थिति में उसी तरह के कदम उठाना भारत के भी अधिकार क्षेत्र में होगा। श्रृंगला ने ब्रिटेन की इस नीति को भेदभावपूर्ण बताया।

विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला के इस बयान से कुछ घंटे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोविशील्ड टीका लगवाने वालों के संबंध में देश की चिंताओं से ब्रिटेन की नवनियुक्त विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस को न्यूयॉर्क में हुई बैठक में अवगत कराया।

दरअसल, ब्रिटेन के नए यात्रा नियम के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए गए कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के टीकाकरण को मान्यता नहीं दी जाएगी और ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें 10 दिनों के पृथक-वास में रहने की जरूरत होगी।

अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अगर चार अक्टूबर तक भारत की चिंताओं का समाधान नहीं किया गया तो वह ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के संबंध में वैसे ही कदम उठाएगा।

 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment