भारत में एंडेमिक बनने की राह पर कोविड

Last Updated 22 Sep 2021 06:41:26 AM IST

टीका विशेषज्ञ डॉक्टर गगनदीप कांग ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण संभवत: स्थानिकता यानी ‘एंडेमिसिटी’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। स्थानीय स्तर पर संक्रमण जोर पकड़ेगा तथा देश भर में फैल कर तीसरी लहर का रूप लेगा लेकिन वह पहले जैसे पैमाने का नहीं होगा।


भारत में एंडेमिक बनने की राह पर कोविड

डॉक्टर गगनदीप कांग ने कहा कि दूसरी लहर के बाद देश की करीब एक तिहाई आबादी इससे प्रभावित हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे में क्या हम उस तिहाई में वही आंकड़े और वही पैटर्न पा सकेंगे जो हमने दूसरी लहर के दौरान देखा? मुझे लगता है कि इसकी संभावना कम है। हम स्थानीय स्तर पर संक्रमण को जोर पकड़ते देखेंगे जो छोटा होगा और देश भर में फैलेगा। वह तीसरी लहर बन सकती है। ऐसा हो सकता है अगर हमने त्योहारों को लेकर अपना व्यवहार नहीं बदला। लेकिन उसका पैमाना उतना नहीं होने जा रहा जो हम पहले देख चुके हैं।’

यह पूछने पर कि क्या कोविड भारत में एंडेमिक की स्थिति में पहुंचने की दिशा में है, कांग ने कहा, ‘हां।’ वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर कांग ने कहा, ‘जब आपके पास कुछ ऐसा हो, जो निकट भविष्य में समाप्त नहीं होने वाला, फिर वह एंडेमिक स्थिति की ओर बढ़ रहा होता है। फिलहाल हम कोविड-19 को खत्म करने या समाप्त करने के लक्ष्य से काम नहीं कर रहे हैं। इसका तात्पर्य है कि इसे एंडेमिक बनना है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment