भाजपा सरकार ने गुजरात की कानून-व्यवस्था मजबूत की :अमित शाह

Last Updated 16 Sep 2021 06:44:57 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान से अब तक की भाजपा सरकारों को कानून-व्यवस्था मजबूत करने और राज्य पर लगे ‘कर्फ्यू राजधानी’ के तमगे से निजात दिलाने तथा एक सुरक्षित प्रदेश होने की पहचान कायम करने में मदद करने का श्रेय दिया है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह, ग्रामीण अहमदाबाद में छह नवनिर्मित पुलिस थानों व एक पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का उदघाटन करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने से गुजरात औद्योगिक विकास के संदर्भ में एक अग्रणी राज्य बन गया है।

शाह ने कहा, ‘‘ एक समय था जब गुजरात को कर्फ्यू राजधानी कहा जाता था। अब, जब आप 20 साल के किसी युवक से पूछते हैं कि क्या उसने कर्फ्यू लगा देखा है, तो वह निश्चित तौर पर ना में जवाब देगा। (नरेंद्र) मोदी, आनंदीबेन (पटेल), विजयभाई (रूपाणी) के नेतृत्व के तहत और अब भूपेंद्रभाई (पटेल) के शासन की बागडोर संभालने के साथ भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया है। राज्य में रथ यात्राओं के दौरान सांप्रदायिक दंगे लंबे समय से नहीं हुए हैं और लोग शांतिपूर्ण माहौल में रह रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था की स्थिति के संदर्भ में बहुत अच्छा कर रहे हैं और इसके चलते गुजरात औद्योगिक विकास में अग्रणी हो गया है। ’’

शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी ने पुलिस थानों का कंप्यूटरीकरण करने, फोरेंसिक विज्ञान को मजबूत करने, फोरेंसिक विज्ञान लैबोरेटरी (एफएसएल) विश्वविद्यालय और रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने, राज्य रिजर्व पुलिस में नयी कंपनियां जोड़ने और पुलिसकर्मियों की समय पर व वार्षिक भर्तियां करने की दिशा में काम किया।
 

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment