देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 38,948 नये मामले

Last Updated 06 Sep 2021 11:03:09 AM IST

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही और इस दौरान 44 हजार लोगों ने इस महामारी को मात दी।


देश में कोरोना के 38948 नए मामले (प्रतिकात्मक फोटो)

देश में रविवार को 25 लाख 23 हजार 089 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। अब तक 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार 768 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,948 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 86 हजार 621 हो गया है। इस दौरान 43 हजार 903 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 82 हजार हो गई है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 5,174 घटकर चार लाख 4 हजार 874 पहुंच गये हैं। इस दौरान 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,05,989 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.23 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.44 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1926 घटकर 53633 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5916 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6294767 हो गयी है, जबकि 67 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137774 हो गया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment