भूपेश बघेल ने पिता के खिलाफ FIR कराई

Last Updated 06 Sep 2021 02:05:50 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा एक जाति विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर रायपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। प्राथमिकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दर्ज की गयी है।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल

सीएम ने कहा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने बताया, ‘सर्व ब्राहम्ण समाज’ की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात 75 वर्षीय नंद कुमार बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

नंद कुमार बघेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करना) और धारा-505(1)(बी)-के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संगठन ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राहम्णो को विदेशी बताकर लोगों से उनका बहिष्कार करने की अपील की।
 

एसएनबी
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment