संसदीय रणनीति तैयार करने के लिए 14 विपक्षी नेताओं की बैठक

Last Updated 11 Aug 2021 11:42:00 AM IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बुधवार को 14 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे।


बुधवार को हुई बैठक में जिन दलों ने हिस्सा लिया उनमें कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, नेशनल कॉन्फ्रेंस, माकपा, राजद, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, वीसीके, केसी (एम) और एलजेडी शामिल हैं।

विपक्षी सदस्यों ने दोनों सदनों - लोकसभा में मनीष तिवारी और मनिकम टैगोर और राज्यसभा में दीपेंद्र हुड्डा को कृषि कानूनों पर चर्चा और काम के निलंबन के लिए नोटिस दिया है।

सरकार ने सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 को चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है। राज्यसभा के बुलेटिन में कहा गया है कि निर्मला सीतारमण का प्रस्ताव है कि लोकसभा द्वारा पारित सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, 1972 में और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए।

गौरतलब है कि मंगलवार को मेज पर चढ़ने वाले सदस्यों पर सरकार कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा और आप के संजय सिंह ने सदन में हंगामा किया था।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment