राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली

Last Updated 30 Jul 2021 01:25:20 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पार्टी से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि राहुल गांधी ने बुधवार को टीके पहली खुराक ली।

सूत्रों का कहना है कि कोरोना से संक्रमित होने के तीन महीने बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने टीका लगवाया है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने भारत में लगाए जा रहे किस टीके की खुराक ली है।

उन्होंने गत 20 अप्रैल को ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

केरल में बढ़ रहे कोविड के मामले चिंताजनक : राहुल
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि, "केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखें।"

वायनाड से कांग्रेस के लोकसभा सांसद की टिप्पणी केरल द्वारा हाल के दिनों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद आई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लगातार तीसरे दिन गुरुवार को 20,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए।

गुरुवार को 22,064 लोगों ने पॉजिटिव परीक्षण किया, बुधवार को 22,056 और मंगलवार को 22,129 लोगों ने पॉजिटिव परीक्षण किया है।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment