पंजाब फॉर्मूले को सेंटर में भी अख्तियार करेगी कांग्रेस !

Last Updated 21 Jul 2021 01:31:18 PM IST

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पंजाब की ही तर्ज पर जल्द ही कांग्रेस केंद्र में भी चार वर्किंग प्रेसिडेंट के फॉर्मूले को अपनाने जा रही है। हालांकि सोनिया गांधी अभी भी अंतरिम अध्यक्ष बनी रह सकती हैं।


लेकिन पार्टी जल्द चार वर्किंग प्रेसिडेंट के फॉर्मूले को अपना कर अपने वरिष्ठ चेहरों को बड़ी भूमिका के साथ लॉन्च कर सकती है। इन चेहरों में गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, कमलनाथ और रमेश चेनिथला का नाम चर्चाओं में है।

हालांकि राहुल गांधी क्या इन पोर्टफोलियो में बड़ी जिम्मेदारी के साथ आएंगे इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं वहीं प्रियंका गांधी जो बीते दिनों यूपी के बाद पंजाब की सियासत संभालने के लिए पृष्टभूमि में दिखाई दी उनके रोल में किसी प्रकार के बदलाव के संकेत फिलहाल नहीं दिए गए हैं।

आलाकमान की कोशिश है की इस जिम्मेदारी के साथ उन लोगो को पार्टी में बड़ी भूमिका दी जाए जिन्हें फिलहाल सीनियर लीडर्स की छाया में या किसी अन्य कारण से पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जा सकी है। मसलन सचिन पायलट को अगर पार्टी केंद्र में लाती है तो ऐसा करने से वो राजस्थान में गहलोत vs पायलट की तकरार को काफी हद तक खत्म कर पाएगी।

वही राज्यसभा से कार्यकाल खत्म होने के बाद गुलाम नबी आजाद फिलहाल पार्टी में किसी रोल के इंतजार में हैं वैसे भी कश्मीर में चुनाव के लिए पार्टी के पास उनसे बड़ा चेहरा फिलहाल हैं भी नहीं।

इधर हरियाणा में भी हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की मांग कई विधायक आलाकमान से कर चुके है तो कुमारी शैलजा को दूसरी जिम्मेदारी के साथ केंद्र में शिफ्ट कर महिला रिप्रेजेंटेशन और हुड्डा गुट की नाराजगी दोनों दूर हो जायेगी।

बीते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की भी सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी। उम्मीद है उन्हें भी पार्टी बड़ी जिम्मेदारी के साथ रिलॉन्च कर सकती है। मुमकिन है अगले साल होने वाले चुनावों से पहले पार्टी आलाकमान किसी निष्कर्ष तक पहुंच जाए और चार वर्किंग प्रेसिडेंट्स के फॉर्मूले को अपना कर जल्द कोई बड़ा ऐलान करें ।

प्रीति पांडेय (एसएनबी)
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment