छह बार के हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक, कार्डियक केयर यूनिट में भेजा

Last Updated 06 Jul 2021 03:26:33 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की कार्डियक केयर यूनिट में भेज दिया गया है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)

डॉक्टरों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईजीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने मीडिया को बताया कि 87 वर्षीय वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। सोमवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।



पिछले तीन महीनों में दो बार कोविड से ठीक होने के बावजूद वीरभद्र 23 अप्रैल से आईजीएमसीएच में भर्ती हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को सोलन जिले के अर्की के मौजूदा विधायक वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए आईजीएमसीएच का दौरा किया था।

आईएएनएस
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment