धर्मांतरण मामले में दिल्ली और यूपी में ईडी के छापे

Last Updated 04 Jul 2021 01:11:10 AM IST

ईडी ने उत्तर प्रदेश में कुछ मूक बधिर छात्रों और गरीब लोगों के कथित तौर पर धर्मांतरण एवं विदेश से पैसा मिलने से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छह स्थानों पर शनिवार को छापे मारे।


धर्मांतरण मामले में दिल्ली और यूपी में ईडी के छापे

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी इस्लामिक दावा सेंटर (आईडीसी) के कार्यालय, मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर गौतम और उसके सहयोगी मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी के दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र स्थित घर पर की गई।

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ स्थित ‘अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन एंड गाइडेंस एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी’ के कार्यालयों में छापेमारी की गई।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि ये संगठन उमर गौतम द्वारा चलाए जा रहे हैं और कथित अवैध धर्मांतरण में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभा रहे हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले माह पीएमएलए के प्रावधानों के तहत एक अपराधिक मामला दर्ज किया था।

यूपी पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ किया था और एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment