धर्मांतरण मामले में दिल्ली और यूपी में ईडी के छापे
ईडी ने उत्तर प्रदेश में कुछ मूक बधिर छात्रों और गरीब लोगों के कथित तौर पर धर्मांतरण एवं विदेश से पैसा मिलने से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छह स्थानों पर शनिवार को छापे मारे।
धर्मांतरण मामले में दिल्ली और यूपी में ईडी के छापे |
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी इस्लामिक दावा सेंटर (आईडीसी) के कार्यालय, मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर गौतम और उसके सहयोगी मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी के दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र स्थित घर पर की गई।
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ स्थित ‘अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन एंड गाइडेंस एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी’ के कार्यालयों में छापेमारी की गई।
ईडी के अधिकारियों ने कहा कि ये संगठन उमर गौतम द्वारा चलाए जा रहे हैं और कथित अवैध धर्मांतरण में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभा रहे हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले माह पीएमएलए के प्रावधानों के तहत एक अपराधिक मामला दर्ज किया था।
यूपी पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ किया था और एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
| Tweet |