देश में बढ़ा ‘आतंकी ड्रोन’ का खतरा

Last Updated 03 Jul 2021 09:16:20 AM IST

जम्मू में गत दिनों हवाई अड्डा स्थित वायुसेना स्टेशन में हुए ड्रोन से आतंकी हमले और उसके बाद से लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक ड्रोनों के मंडराने की घटनाओं के बाद से ऐसे हमलों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।


देश में बढ़ा ‘आतंकी ड्रोन’ का खतरा

शुक्रवार भोर में भी पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा से संदिग्ध पाकिस्तानी निगरानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करता नजर आया। इसे बीएसएफ ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यही नहीं इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग पर पिछले सप्ताह एक ड्रोन मंडराता नजर आया। भारत ने पाकिस्तान से इस घटना की जांच कराने की मांग की है। ड्रोन हमलों के प्रति चेताते हुए बीएसएफ प्रमुख राकेश अस्थाना ने कहा कि खतरा बड़ा है, इसलिए इससे निपटने के लिए शीघ्र आधुनिक तकनीक विकसित करने की जरूरत है। उधर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने अब तक हुए ड्रोन हमलों में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार नहीं किया है।

बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तड़के चार बजकर 25 मिनट पर जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। इसे गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आधा दर्जन गोलियां चलाईं जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, बल के चौकन्ना जवानों ने आज अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के एक छोटे ड्रोन पर गोलीबारी की।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment