चुनावी आहट : जेएंडके के नेताओं की पीएम के साथ बैठक 24 को
राजधानी दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है जिसमें तत्कालीन राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला केंद्र शासित प्रदेश के लिए भविष्य के कदम पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री आवास पर बैठक में आमंत्रित करने के लिए इन नेताओं से सम्पर्क किया।
आमंत्रितों में चार पूर्व मुख्यमंत्री हैं फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती हैं।
चार पूर्व उपमुख्यमंत्रियों, कांग्रेस नेता तारा चंद, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग और भाजपा नेताओं निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।
बैठक में विधानसभा चुनाव और वहां चल रही परिसीमन प्रक्रिया के लिए रोड मैप तैयार किये जाने की उम्मीद है।
बैठक दोपहर तीन बजे
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बताया कि बैठक 24 जून को दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर होगी।
पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटाये जाने तथा दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद अपनी तरह की यह पहली बैठक होगी।
इसके अलावा, माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जीए मीर, भाजपा के रवींद्र रैना और पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।
नेकां सूत्रों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में फारूक अब्दुल्ला पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
पीडीपी की राजनीतिक मामलों की समिति की भी रविवार को बैठक होगी जिसमें बैठक पर फैसला लिया जाएगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में विधानसभा के गठन को लेकर चर्चा हो सकती है।
| Tweet |