Corona: तीन फीसदी से नीचे पहुंची कोरोना के सक्रिय मामलों की दर, बीते 24 घंटों में सामने आए 62 हजार मामले

Last Updated 16 Jun 2021 10:58:22 AM IST

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की दर घटकर तीन फीसदी से नीचे आ गयी है।


इस बीच मंगलवार को 28 लाख 00 हजार 458 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये।

देश में अब तक 26 करोड़ 19 लाख 72 हजार 014 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 62,224 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 हो गया।

इस दौरान एक लाख 07 हजार 628 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 83 लाख 88 हजार 100 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 47 हजार 946 कम होकर आठ लाख 65 हजार 432 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2542 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 79 हजार 573 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 2.92 फीसदी, रिकवरी दर 95.80 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8992 घटकर 141440 हो गये हैं।

इसी दौरान राज्य में 15176 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5669179 हो गयी है जबकि 1458 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 114154 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 1456 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 112792 रह गयी है तथा 13536 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2623904 हो गयी है जबकि 166 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11508 हो गयी है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment