जम्मू-कश्मीर: नौगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑप्रेशन जारी
Last Updated 16 Jun 2021 10:34:12 AM IST
श्रीनगर के नौगाम इलाके के वागूरा में जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, "एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। तलाश जारी है।"
J&K: नौगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर (demo photo) |
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मंगलवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा कि दो आतंकवादी घटनास्थल पर अभी भी फंसे हुए हैं।
| Tweet |