ट्विटर पर राहुल की रणनीति बनी चर्चा का केंद्र
केंद्र सरकार की नीतियों पर लगातार निशाना साध रहे राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हलचल मचा दी है। बीते दो दिनों में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से देश की पांच दर्जन से ज्यादा नामचीन हस्तियों को अनफॉलो कर दिया है।
![]() सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर |
खास बात यह है कि अनफॉलो किए गए दिग्गजों में ज्यादातर वह नाम शामिल हैं, जिन्हें मोदी सरकार का कट्टर विरोधी माना जाता है। इनके अलावा इस सूची में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही नहीं, राहुल का पहले ट्विटर हैंडल संभालने वाले निखिल अल्वा भी शामिल हैं। राहुल की इस रणनीति के साथ ही उनका ट्विटर हैंडल संभाल रही डा. प्रतिष्ठा सिंह भी अचानक सुर्खियों में आ गई हैं।
गौरतलब है पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा ही किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। भाजपा सहित उनके विरोधी दल भले ही कुछ भी कहें, लेकिन बीते कुछ महीनों से ट्विटर पर उनकी सक्रियता ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। कोरोना कहर के बीच उनके कई ट्वीट भविष्यवाणी जैसे साबित हुए और न चाहते हुए भी सरकार को उनकी सलाह माननी पड़ी।
इसी बीच जब ट्विटर और केंद्र सरकार सोशल मीडिया के नए नियमों को लेकर एक-दूसरे के सामने हैं तो राहुल गांधी की नई रणनीति ने एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया जगत में चर्चा का केंद्र बना दिया है। दरअसल बीते कुछ दिनों में उन्होंने देश की नामचीन हस्तियों को अनफॉलो करना शुरू कर दिया है। इसमें शामिल ज्यादातर दिग्गज पत्रकारिता, सिने जगत और सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। एक सप्ताह पहले 27 मई तक वह 282 हस्तियों को फॉलो करते थे, लेकिन आज वह केवल 220 हस्तियों को ही फॉलो कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि कुछ समय तक राहुल गांधी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म निखिल अल्वा संभाल रहे थे। निखिल कांग्रेस की दिग्गज नेता मार्गेट अल्वा के बेटे हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी कन्नड़ सिने जगत की अभिनेत्री दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या को अक्टूबर 2018 में रु खसत कर दी गई थी। सूत्रों के अनुसार अचानक यह जिम्मेदारी महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव डा. प्रतिष्ठा सिंह के हाथ में आ गई है। इसके बाद राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से निखिल अल्वा सहित 63 लोगों को अनफॉलो कर दिया गया है, जबकि एक हस्ती के ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया गया है। चर्चा है कि राहुल गांधी की नई रणनीति के तहत डा. प्रतिष्ठा सिंह ने पत्रकारिता, सिनेमा और खेल जगत की हस्तियों को अनफॉलो करना शुरू किया है। इसके बाद डा. प्रतिष्ठा सिंह का नाम सुर्खियों में आ गया है। जिन लोगों को अनफॉलो किया गया है उनमें कभी गांधी परिवार के सबसे नजदीकी मित्र माने जाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 01 जून को आठ तथा 02 जून को 55 हस्तियों को अनफॉलो किया गया है।
जिन लोगों को अनफॉलो किया गया है उनमें शाहीन बाग आंदोलन में सक्रिय नेशनल हेराल्ड की एडीटर संजुक्ता बासु, एएलटी न्यूज के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, रवीश कुमार, बरखा दत्त, पल्लवी घोष, सबा नकवी, निधि राजदान, एक्टर दीया मिर्जा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कॉमेडियन कुणाल कामरा आदि प्रमुख हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जितनी भी हस्तियों को अनफॉलो किया गया है उनमें से ज्यादातर को केंद्र की भाजपा सरकार का धुर-विरोधी माना जाता है। ऐसे में राहुल गांधी की यह रणनीति, राजनीतिक दिग्गजों को भी समझ नहीं आ रही है।
| Tweet![]() |