कोरोना : लगातार दूसरे दिन 4 लाख से नीचे नए केस
पिछले चार दिन कोरोना संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद लगातार दूसरे दिन भारत में चार लाख से कम मामले एक दिन में सामने आए।
कोरोना : लगातार दूसरे दिन 4 लाख से नीचे नए केस |
सोमवार रात बारह बजे तक वल्डरेमीटर पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोविड-19 के 3,11,325 मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,73,873 हो गए।
एक दिन में सबसे अधिक मामले कर्नाटक से आए, जहां इसकी संख्या 39,305 रही। महाराष्ट्र इसके बाद रहा, जहां एक दिन में 37,236 मामले आए। तमिलनाडु में 28,978, केरल में 27,487 और उत्तर प्रदेश में 21,277 मामले एक दिन में आए। पश्चिम बंगाल में एक दिन में 19,445 मामले आए, जबकि राजस्थान में 16,487, हरियाणा में 12,718 और बिहार में 10,174 मामले आए। और 3,576 लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,49,724 हो गई। देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 37,13,243 हो गई। आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,90,01,107 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण से पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 549, कर्नाटक में 596, उत्तर प्रदेश में 278, पंजाब में 198, उत्तराखंड में 168, हरियाणा में 161 और राजस्थान में 160 लोगों की मौत हुई है। इस समय तक झारखंड और छत्तीसगढ़ के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो सके थे।
राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि इसके पीछे कम जांच भी एक वजह हो सकती है। दिल्ली सरकार के सोमवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,651 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,36,218 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 319 और मरीजों की मौत हो गई।
| Tweet |