Corona in India: देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,187 मौतें, 4 लाख से अधिक नए केस

Last Updated 08 May 2021 10:44:25 AM IST

भारत में कोरोना महामारी का भयावह कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में बीते 24 घंटे में 4187 लोगों की मौत हुई है। अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं।


इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 4 लाख से अधिक नए कोरोना रोगी भी सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,01,078 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे में ही देशभर में कोरोना से 4,187 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान 3,18,609 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 2,18,92,676 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि इनमें से 1,79,30,960 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं।

देश में इस समय एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 37 लाख 23 हजार 446 हो चुकी है। कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,38,270 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

दिल्ली में चालू लॉकडाउन के बीच बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 341 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में कोरोना रोगियों की जांच के लिए 1 दिन में 79 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 19,832 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटी दर 24.92 प्रतिशत है। 1 सप्ताह पहले तक कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 से 35 फीसदी के बीच थी। अब इसमें कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी भी दिल्ली में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो रही है। अभी तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 18,739 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,022 नए मामले आए। 24 घंटों में ही 37,386 कोरोना रोगी ठीक हुए लेकिन 898 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के चलते कुल 74,413 लोगों की जान जा चुकी है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment