कोरोना : 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मौतें

Last Updated 08 May 2021 09:41:42 AM IST

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार देर रात 12 बजे तक वल्डरेमीटर पर आए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 4,01,173 नए मामले सामने आए। वहीं, इस महामारी से इस दौरान 4191 लोगों की मौत हो गई।


कोरोना : 24 घंटे में

इन नए मामलों के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,18,86,556 हो गई है। 1 मई के बाद यह चौथी बार है जब भारत में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख के आंकड़े को पार कर गई।

गुरुवार को भारत में 4,12,262 मामले दर्ज किए गए थे।  देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,21,786 है और अब तक 2,38,265 लोगों की मौत हो चुकी है।

वल्डरेमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,19,397 लोगों को छुट्टी दी गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54,022 नए मामले सामने आए। देश में अब तक कुल 16,49,73,058 लोगों को टीका लगाया गया है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment