जम्‍मू-कश्‍मीर: सोपोर मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated 05 May 2021 10:04:33 AM IST

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के नाथीपोरा इलाके में मंगलवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा, "सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। तलाशी अभियान जारी है।"


आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलाबारी पुलिस और सेना के संयुक्त दल द्वारा इलाके में घेरेबंदी के बाद हुई और वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में आग की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

इससे पहले, पुलिस सूत्रों ने संकेत दिया था कि दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल एक विदेशी आतंकवादी मुठभेड़ में फंसा हुआ है।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment