15 दिन में 50 लाख नए केस

Last Updated 05 May 2021 09:37:18 AM IST

भारत में कोरोना के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं। महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।


15 दिन में 50 लाख नए केस

रात सवा बारह बजे तक वल्डरेमीटर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के एक दिन में 3,62,649 नए मामले आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,06,38,281 पर पहुंच गए, जबकि 3,445 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,25,831 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में एक दिन में 51,880, कर्नाटक में 44,631, केरल में 37,190, उत्तर प्रदेश में 25,770, तमिलनाडु में 21,228, आं्रध प्रदेश में 20,034, पश्चिम बंगाल में 17,639, राजस्थान में 16,974, हरियाणा में 15,786, छत्तीसगढ़ में 15,785 और बिहार में 14,794 नए मामले सामने आए। इस समय तक दिल्ली का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका था।

कब कितने मरीज : भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसम्बर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे, जिसके 107 दिन बाद पांच अप्रैल को संक्रमण के मामले 1.25 करोड़ पर पहुंच गए। हालांकि महामारी के मामलों को 1.50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में महज 15 दिन लगे।

एक्टिव केस बढ़े : रात सवा बारह बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,83,997 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,69,19,612 पर पहुंच गई है।

कहां कितनी मौतें : कोरोना वायरस से जिन 3,445 और लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से 891 लोगों की महाराष्ट्र में, 351 की उत्तर प्रदेश, 288 की कर्नाटक, 210 की छत्तीसगढ़, 173 की पंजाब, 154 की राजस्थान, 107 की पश्चिम बंगाल और 105 की बिहार में मौत हुई। हरियाणा में 153 और गुजरात में 131 लोगों की मौत हुई, तमिलनाडु में 144 और उत्तराखंड में 85 लोगों की मौत हुई। देश में अभी तक इस संक्रामक रोग से 2,25,831 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 71,742, कर्नाटक में 16,538, उत्तर प्रदेश में 13,798, पश्चिम बंगाल में 11,744, पंजाब में 9,645 और छत्तीसगढ़ में 9,485 लोगों की मौत हुई।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment