राहुल गांधी का ट्वीट- कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही उपाय

Last Updated 04 May 2021 11:03:48 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने और महामारी का प्रसार रोकने के लिए अब संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय रह गया है।


राहुल गांधी (file photo)

गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “भारत सरकार को समझना चाहिए कि गरीबों और मजदूरो को न्याय व्यवस्था के तहत सुरक्षा प्रदान कर महामारी को रोकने का संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है।


सरकार की निष्क्रियता के कारण कई निर्दोष मारे जा रहे हैं।" कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठाया।

उन्हाने कहा, “देश में कोविड-19 संक्रमण दो करोड़ पार, देश में कोरोना से मौत की संख्या 2,19,000, ऐसे में.... प्रधान मंत्री यानी मोदी जी का नया घर, पी.एम दफ़्तर, मंत्रियों के दफ़्तर, संसद बनाना ज़रूरी है..या..जीवन रक्षक दवा, ऑक्सिजन, वेंटिलेटर, अस्पताल बेड उपलब्ध कराना।”

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment