पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पोजिटिव, एम्स में भर्ती कराया गया
Last Updated 19 Apr 2021 07:47:10 PM IST
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोमवार को कोविड के सकारात्मक परीक्षण के बाद एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो) |
सूत्रों के मुताबिक उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, "मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। भारत को इस कठिन समय में आपके मार्गदर्शन और सलाह की आवश्यकता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, "अभी-अभी खबर मिली है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोविड का सकारात्मक परीक्षण किया गया है। आपके जल्दी ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थना।"
| Tweet |