Assembly Elections: असम, केरल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार

Last Updated 17 Mar 2021 12:45:01 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने असम, केरल और तमिलनाडु के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट घोषित की है।


भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केरल, तमिलनाडु और असम की शेष सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। एक बयान में, भाजपा ने असम के लिए एक, केरल के लिए चार और तमिलनाडु के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की।

असम की गौरीपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने बनेंद्र कुमार मुशहरी को मैदान में उतारा है।

तमिलनाडु में, भाजपा ने डॉ.सी. नागेश कुमार (थल्ली), भोजराजन (उधगमंडलम) और आर. जयसीलम(विलवंकोड) से उम्मीदवार खड़े किए हैं।

भाजपा तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और रविवार को भगवा पार्टी ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

केरल में, भाजपा ने बिट्टी सुधीर (करुनागप्पल्ली), एम.सुनील (कोल्लम), सोभा सुरेन्द्रन (कजकोट्टम) और मुकुंदन पल्लियारा (मनंतावडी) को टिकट दिया है।

भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने केरल में अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए 25 सीटें छोड़ दी हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment