राहुल गांधी का सरकार पर आरोप- युवाओं को दंडित कर रही है सरकार

Last Updated 17 Mar 2021 12:08:51 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के पद कथित तौर पर खाली होने को लेकर बुधवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के पास ‘असली डिग्री’ होने पर उन्हें दंडित कर रही है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(फाइल फोटो)

उन्होंने कुछ खबरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शिक्षित युवा भीषण बेरोजगारी का सामना कर रहे है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार उन्हें, खासकर ओबीसी-अजा-अजजा वर्गों के युवाओं को असली डिग्री होने पर दंडित कर रही है।’’


कांग्रेस नेता ने जो खबरें साझा की हैं उनके मुताबिक, आईआईटी और कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं और कई भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में ओबीसी और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों में से 60 फीसदी पद खाली हैं।

 

राहुल गांधी मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं। कल उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है। सरकारी बैंक मोदी मित्रों को बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा से खिलवाड़ है। मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ हूं।

एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment