ममता बनर्जी पर 6 मुकदमे छिपाने का आरोप, बीजेपी ने की नामांकन रद्द करने की मांग

Last Updated 15 Mar 2021 05:57:36 PM IST

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आधे दर्जन मुकदमे छिपाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रिटर्निंग अफसर से शिकायत की है।


TMC नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)

भाजपा ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के नॉमिनेशन(नामांकन) को रद्द करने की मांग की है। यह शिकायत ममता के खिलाफ नंदीग्राम से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुवेंदु अधिकारी ने की है।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि, "नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ममता बनर्जी ने असम के गीता नगर और पान बाजार सहित विभिन्न थानों में वर्ष 2018 में दर्ज कुल पांच मुकदमों की जानकारी नामांकन पत्र में नहीं दी है।

ये मुकदमे असम में एनआरसी को लेकर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में ममता बनर्जी पर दर्ज हुए थे।

इसके अलावा 2008 में सीबीआई की ओर से कोलकाता में दर्ज कराए गए एक मुकदमे की जानकारी भी ममता बनर्जी पर छिपाने का आरोप लगा है। भाजपा ने ममता बनर्जी के हलफमाने को भी सार्वजनिक किया है।"

भाजपा नेता ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा है कि उम्मीदवार को अपने ऊपर दर्ज सभी मुकदमों की जानकारी देना अनिवार्य है।

अगर उम्मीदवार इसमें फेल होता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। ऐसे में आधे दर्जन मुकदमे छिपाने के मामले में ममता बनर्जी का नंदीग्राम सीट से उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment